Type Here to Get Search Results !

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पहली बार होगा लाइव सर्विलांस

प्रयागराज। निष्पक्ष संवाद। यूपीटीईटी। सीसीटीवी से परीक्षा केंद्र की सभी गतिविधियों की निगरानी राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष से की जाएगी।  अगामी 28 नवंबर को दो पालियों में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पहली बार लाइव सर्विलांस होगा। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। कोई अभ्यर्थी सादी ओएमआर शीट जमा करता है तो कक्ष निरीक्षक उसे अभ्यर्थी से क्रास करा देंगे। ओएमआर शीट पर अशुद्ध लिखने के बाद व्हाइटनर का प्रयोग नहीं होगा। प्रत्येक 30 अभ्यर्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक होंगे, पर किसी भी कक्ष में संख्या दो से कम नहीं होगी, भले ही अभ्यर्थी 30 से कम हों। ठीक उसी प्रकार जैसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में किया गया था। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की भी ऐसे ही वेबकास्टिंग होती है।

परीक्षा की निगरानी के लिए एसटीएफ और एलआईयू को भी लगाया गया है। परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल या स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं है।  पैकेट खोलने और परीक्षा के बाद उसकी पैकिंग/सीलिंग की वीडियोग्राफी कराकर उसकी सीडी भेजी जाएगी। 28 नवंबर को 10 से 12रू30 बजे की पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों के लिए 2554 केंद्र जबकि 2.30 से 5 बजे की दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों के लिए 1747 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रश्नपुस्तिकाओं के पैकेट खोले जाएंगे।

News Source : https://ift.tt/30nutRL from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3cvYYrp

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.