प्रयागराज। निष्पक्ष संवाद। यातायात माह- 2021। जनपद प्रयागराज में यातायात माह नवम्बर 2021 को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांकः 20.11.2021 को पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अरूण कुमार दीक्षित, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संत लाल सरोज एवं यातायात निरीक्षक श्री हरेन्द्र सिंह, टीएसआई श्री पवन कुमार पाण्डेय द्वारा जनपद प्रयागराज में आर0के0 ग्रुप इंस्टीटयूशन नैनी प्रयागराज में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधक व प्राचार्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा यातायात जागरूकता के संबंध में विचार प्रकट किए गए एवं प्रचार प्रसार टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा पम्पलेट वितरण किया गया।
थाना औ0 क्षेत्र में थानाध्यक्ष श्री संजीव कुमार चतुर्वेदी के उपस्थिति में प्रचार प्रसार टीम प्रभारी श्री पवन कुमार पाण्डेय मय प्रचार वाहन सहित उपस्थित होकर वहा पर नियुक्त कर्मियों केा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रचार वाहन के माध्यम से लाउडहेलर द्वारा भ्रमणशील रहकर मऊहारी क्षेत्र, यूनाईटेड ग्रुप, नैनी क्षेत्रान्तर्गत सरगम, चौराहा, काटन मिल चौराहा व सम्पूर्ण क्षेत्र में सड़क के किनारे टैक्सी/टैम्पों चालकों व नागरिकों को जागरूक किया गया। प्रवर्तन के अन्तर्गत पुलिस द्वारा बिना हेलमेट ब्लैक फिल्म, तीन सवारी, दोष पूर्ण नम्बर प्लेट, सीट बेल्ट, मोबाइल, नो पार्किंग, हूटर सायरन, प्रदूषण, लाल/नीली बत्ती तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत कुल 443 चालान/शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी।
nsnewsonlineblog@gmail.com