प्रयागराज-समाचार
निष्पक्ष संवाद-सोशल डेस्क। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निराला सभागार में पांच दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन। साहित्य भंडार की ओर से सोमवार से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निराला सभागार में पांच दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी में साहित्य की विभिन्न विधाओं से संबधित पुस्तकें पाठकों के लिए प्रदर्शित की जाएंगी। बतादे कि इसी श्रंखला 24 नवम्बर को प्रयोजन मूलक हिन्दी और मीडिया लेखन पर संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।
nsnewsonlineblog@gmail.com